पाकिस्तान टीम के 3 सदस्यों पर गिरी गाज, 2023 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से PCB ने लिया एक्शन
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद आए दिन PCB कुछ न कुछ बदलाव कर रही है.
![पाकिस्तान टीम के 3 सदस्यों पर गिरी गाज, 2023 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से PCB ने लिया एक्शन Foreign coaches Mickey Arthur Grant Bradburn and Andrew Puttick have been removed by the Pakistan Cricket Board पाकिस्तान टीम के 3 सदस्यों पर गिरी गाज, 2023 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से PCB ने लिया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/5e1f721e14f9ceb5ab9fd34df5b849e01704467839684625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आए दिन कोई न कोई बदलाव कर रहा है. अब बोर्ड ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम के तीन सदस्यों पर एक्शन लिया है. पीसीबी ने विश्व कप सहित हाल के दिनों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक से अलग होने का फैसला किया है.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर तीनों के साथ अंतिम समझौते पर बातचीत करेंगे. एशिया कप और विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम प्रबंधन का हिस्सा रहे इन तीनों ने भारत से लाहौर लौटने के बाद छुट्टियां लेने का फैसला किया. इसके बाद उन्हें सूचित किया गया कि अब राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है.
तीनों को बताया गया कि पीसीबी ने फैसला किया है कि वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करेंगे, क्योंकि बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का निदेशक और नया कोच नियुक्त किया है. लेकिन पीसीबी को पता चला कि इन तीनों के अनुबंध में ऐसा कोई नियम नहीं था जो उन्हें एनसीए में स्थायी रूप से काम करने के लिए मजबूर करता हो, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए अनुबंध किया था.
अधिकारी ने आगे कहा, मिकी पहले से ही डर्बीशर के साथ है और पुटिक व ब्रैडबर्न को नई जिम्मेदारियां मिल गई हैं, इसलिए कुछ विचार-विमर्श के बाद मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त करने और उन्हें उनके अनुबंध से मुक्त करने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने स्वीकार किया कि बोर्ड तीनों को मुआवजे के तौर पर कुछ महीनों का वेतन देगा. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि बल्लेबाजी कोच पुटिक ने अनुबंध स्वीकार करने से पहले पीसीबी को अफगानिस्तान के साथ अपने नए कार्यभार के बारे में सूचित किया था.
इसी तरह ब्रैडबर्न ने भी पीसीबी को सूचित किया था कि इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन उन्हें अपने मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करना चाहती थी. नया टीम निदेशक और कोच होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम का टेस्ट सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ हो गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)