S Jaishankar On India Pakistan Cricket Series: भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 10 साल से कोई दिवपक्षीय क्रिेकेट सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों देश आईसीसी इवेंट्स के अलावा एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी क्रिकेट सीरीज साल 2013 में खेली गई थी. तब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी. लेकिन बीते कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में तल्खी की वजह से दिवपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि दोनों देशों में एक ऐसा तबका है जो भारत-पाकिस्तान के बीच दिवपक्षीय क्रिकेट सीरीज होते देखना चाहता है. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज खेले जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
एशिया कप के आयोजन पर बवाल
साल 2023 में होने वाले एशिया कप के आयोजन पर बवाल मचा है. अगले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी करनी है. भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो टीम दौरे पर नहीं जाएगी. कुछ दिन पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरान करने नहीं जा रही है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा उन पर भड़क गए और उन्होंने भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के बहिष्कार की धमकी दी. वहीं, अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज पर अहम बयान दिया है.
जो खून बह रहा है वो हमारा है
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, हमारी सोच क्या है यह सबको मालूम है. उन्होंने कहा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहले आतंकवाद का खत्मा करे तभी दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज हो सकती है. उनके मुताबिक, क्रिकेट सीरीज तो आती रहती है. लेकिन अभी हमारा स्टैंड क्या है सबको पता है? देखते हैं आगे क्या होता है? उन्होंने कहा कि कभी हमें यह नहीं मानना चाहिए कि आतंकवाद पर किसी देश का हक है. जब तक हम इसे समाप्त नहीं करेंगे चलता जाएगा. ये तभी खत्म होगा जब आतंकवाद का दंश झेल रहे देश आवाज उठाएंगे. क्योंकि जो खून बह रहा है वो हमारा खून है. इस तरह विदेश मंत्री के बयान से स्प्ष्ट होता है कि निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज होने का सवाल नहीं उठता.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: ईशान किशन ने दोहरे शतक के बाद दी प्रतिक्रिया, बताया पारी के दौरान कोहली ने कैसे की मदद
पंजाब के सीएम भगवंत मान के बयान और विराट कोहली के शतक के बीच क्या है कनेक्शन, जानिए