Spinners in World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं और अब तक 28 मैच हो चुके हैं. सभी टीमों के हिस्से कम से कम 5-5 मैच भी आ चुके हैं. यानी टूर्नामेंट आधे से ज्यादा हो चुका है. इतने मुकाबले हो जाने के बाद अगर सभी टीमों के स्पिन डिपार्टमेंट का एनालिसिस किया जाए तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ स्पिन अटैक कहे जाने वाली टीम इंडिया कुछ पीछे नजर आती है.


यह थोड़ा हैरान करने वाली बात जरूर है लेकिन यही सच है. भारतीय पिचें जो कि तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन के ज्यादा मददगार रहती हैं, इन पिचों पर भारतीय स्पिनर्स अब तक कुछ खास रंग नहीं बिखेर पाए हैं. इसके उलट विदेशी स्पिनर्स जबरदस्त रंग में नजर आ रहे हैं. हालत यह है कि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दो गेंदबाज विदेशी स्पिनर्स ही हैं. इस लिस्ट में दूर-दूर तक भारतीय स्पिनर्स नजर नहीं आ रहे हैं.


जैम्पा और सेंटनर टॉप पर
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक 16 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर का नंबर आता है. सेंटनर के खाते में भी 14 विकेट हैं. इसके उलट, भारत के कुलदीप यादव 8 विकटों के साथ 17वें पायदान पर और रवींद्र जडेजा 7 विकटों के साथ 24वें पायदान पर हैं.


औसत स्पिनर्स जैसे हैं भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आंकड़े
यहां दिलचस्प बात यह है कि कुलदीप और जडेजा के विकटों की संख्या बाकी औसत विदेशी स्पिनर्स के विकटों की संख्या के ही आसपास है. नीदरलैंड्स के आर्यन दत्त 8 विकेट चटका चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 7 विकेट ले चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के ही तबरेज शम्सी महज 2 मैचों में ही 6 विकेट ले चुके हैं. ग्लैन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से 6 विकेट चटका चुके हैं. कुल मिलाकर भारतीय स्पिन फ्रेंडली विकटों पर टीम इंडिया के ही स्पिनर जादू नहीं दिखा पा रहे हैं, अन्य स्पिन गेंदबाज यहां बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


Video: ऑस्ट्रेलियाई फैन ने बना दिया माहौल, बीच मैच में खूब लगाया 'जय श्री राम' का नारा