Jasprit Bumrah Injury: भारतीय क्रिकेट में इस समय जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है. बुमराह जिन्होंने साल 2022 सितंबर महीने के बाद से बैक इंजरी के चलते एक भी मुकाबला नहीं खेला है. वह अब आगामी आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से भी बाहर हो गए हैं. खबरों के जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड में अपनी बैक इंजरी की सर्जरी करवाने के लिए वहां रवाना हो चुके हैं और उनके वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक फिट होने की भी काफी उम्मीद जताई जा रही है.


पिछले महीने में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि जब उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट (NCA) में कुछ अभ्यास मैचों में हिस्सा लिया तो उनकी फिटनेस रिपोर्ट उस आधार पर सामने नहीं आ सकी जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे. इसके बाद बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने उनकी चोट को लेकर लगातार निगरानी रखने के बाद उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं दी.


इसी बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मदनलाल ने बुमराह की टीम में वापसी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि वह हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल मदनलाल ने अपने बयान में कहा कि बुमराह को अब वापस आने में लंबा समय लगेगा.


मदनलाल ने स्पोर्ट्स तक पर जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम उमेश यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर लेकर जाएगी. बुमराह को आपको अब भूल जाना चाहिए. उसे छोड़ दीजिए. जब वह वापस आयेंगे तब देखा जाएगा. इस समय आपको उन खिलाड़ियों को लेकर योजना बनानी चाहिए तो आपके पास उपलब्ध हैं. अभी बुमराह की वापसी को लेकर कुछ तय नहीं है. हो सकता है उन्हें 1 से 1.5 साल वापसी में लग जाएं.


आपको अब बुमराह की वापसी के लिए धैर्य रखना होगा


अपने बयान में मदनलाल ने आगे कहा कि किसी भी खिलाड़ी की चोट ठीक होने में अधिक से अधिक 3 महीने का समय लगता है. यहां तक कि हार्दिक पांड्या भी 4 महीने में अपनी बैक की सर्जरी कराने के बाद मैदान पर वापसी करने में कामयाब हो गए थे. वहीं बुमराह को लेकर देखा जाए तो उन्हें 6 महीने अभी तक बीत चुके हैं. ऐसे में आप कैसे उनकी वापसी को लेकर अभी से कुछ सोच सकते हैं. आपको इसके लिए धैर्य रखना होगा क्योंकि बुमराह को अब पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा.


 


यह भी पढ़े...


IN PHOTOS: IPL 2023 से पहले नए लुक में नजर आई चेन्नई सुपर किंग्स की बस, देखें सबसे आगे किसकी लगी है फोटो