Shoaib Akhtar On PAK vs AFG 2022: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद अफगानिस्तान के फैंस ने शारजाह स्टेडियम में काफी तोड़फोड़ की. जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीक स्टानिकजई सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के बाद शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद शफीक स्टानिकजई ने रावलपिंडी एक्सप्रेस पर पलटवार किया है.


'खेल को खेल की तरह ही लिया जाना चाहिए और खेल भावना दिखाना चाहिए'


अफगानिस्तान फैंस के तोड़फोड़ करने पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीक स्टानिकजई को मेंशन करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान के फैंस ने पहले भी ऐसा किया है. उन्होंने आगे लिखा कि यह खेल है, इसे खेल की तरह ही लिया जाना चाहिए और खेल भावना दिखाना चाहिए. साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर आप खेल में बेहतर करना चाहते हैं तो अफगान फैंस और खिलाड़ी दोनों को बहुत कुछ सीखना है.










'अगली बार से इस तरह की बात को राष्ट्र पर नहीं लाना'


जिसके बाद शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीक स्टानिकजई ने पलटवार किया. उन्होंने रावलपिंडी एक्सप्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शारजाह में अराजकता के बाद पूरे देश को दोष न दें. उन्होंने कहा कि आप भीड़ की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं और इस तरह की घटनाएं क्रिकेट की दुनिया में हुई हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि आपको कबीर खान, इंजमाम भाई और राशिद लतीफ से पूछना चाहिए कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. उन्होंने आगे लिखा कि अगली बार से इस तरह की बात को राष्ट्र पर नहीं लाना.


ये भी पढ़ें-


PAK vs AFG: मियांदाद के 'लास्ट बॉल सिक्स' से हो रही नसीम शाह के छक्कों की तुलना, दोनों बार बिगड़ा भारत का खेल


Asia Cup 2022: पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में था तनाव का माहौल, कप्तान बाबर आजम ने किया खुलासा