Suresh Raina Photo: रैना की तस्वीर पर अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने किया मजाक, तो बीच में कूदे 'भज्जी', जानें रोचक मामला
Raina on Social Media: सुरेश रैना ने कार में बैठे हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद क्रिकेट के इन दिग्गजों के बीच यह मजेदार वाकया शुरू हो गया. जान लीजिए...
Suresh Raina Viral Photo: सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेटर्स के बीच हंसी-मजाक देखने को मिलती है. जब सुरेश रैना (Suresh Raina) ने वीकेंड पर कार में बैठकर तस्वीर ली, तो पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने मजाक शुरू कर दिया. इसके बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी इसमें शामिल हो गए. तीनों क्रिकेटर्स का यह वाकया इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. चलिए जान लेते हैं कि आखिर तीनों के लिए ऐसा क्या हुआ, जो सनसनी मचा रहा है.
रैना ने शेयर की तस्वीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने वीकेंड पर एक तस्वीर लेकर ट्विटर पर शेयर कर दी. रैना की पोस्ट की गई तस्वीर में उनको एक लग्जरी कार में बैठे देखा जा सकता है और उन्होंने इसका शीर्षक हैशटैग वीकेंड वाइब्स दिया. इसके तुरंत बाद जोंटी रोड्स के साथ कई यूजर्स ने उनके पोस्ट पर जवाब देना शुरू कर दिया.
✅☝️ #weekendvibes pic.twitter.com/wPUL1XosFV
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 18, 2021
ऐसे शुरू हुआ हंसी-मजाक का सिलसिला
1992 से 2003 के बीच दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले जोंटी रोड्स ने रैना की पोस्ट पर ट्रेन में बैठे एक तस्वीर के साथ जवाब दिया, "मेरी ट्रेन की सीट आपकी कार की सीट से ज्यादा आरामदायक है." रैना भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने लिखा, "मुझे यकीन है आप पूरी तरह से इसका आनंद ले रहे होंगे. उम्मीद है कि मैं भी जल्द ही आपके साथ उस ट्रेन में बैठूंगा."
My train seat looks more comfortable than your ride @ImRaina https://t.co/4Fip0N1PNt pic.twitter.com/jT3gp219W7
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) December 19, 2021
हरभजन ने भी ली चुटकी
ट्विटर पर रोड्स और रैना के पोस्ट को देखकर, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी चुटकी ली. भज्जी ने रोड्स और रैना को ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ जवाब दिया, "मेरी सवारी इतनी भी खराब नहीं है." पूर्व भारतीय स्पिनर को भी एक लग्जरी कार में बैठा देखा जा सकता है. इसके बाद हरभजन ने एक और फोटो ट्वीट किया, जिसमें वे घर में खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "मैं घर पहुंच चुका हूं. क्या रोड्स और रैना आप घर पहुंचे."
My ride isn’t that bad @JontyRhodes8 @ImRaina 👍👍 https://t.co/IUdkX8rEUK pic.twitter.com/KSLwTDVh47
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 19, 2021
अपने समय के बेस्ट फील्डर रहे रोड्स
रोड्स अपने समय में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फील्डर के रूप में माने जाते थे. वह हॉकी में भी दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्हें बार्सिलोना जाने के लिए 1992 के ओलंपिक खेलों में टीम का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि टीम टूर्नामेंट में जाने के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. दूसरी तरफ 200 आईपीएल पारियों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाने वाले रैना भी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं.