भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने अपने पिछले दौरे में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ज्यादा मजबूत होगी और ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं हार्दिक
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन कप्तानों में शामिल चैपल का मानना है कि इस साल दिसंबर में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाएगी तो उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को जगह देनी चाहिए.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए लिखे अपने कॉलम में चैपल ने लिखा, “अगर हार्दिक पांड्या मौजूद होंगे तो काफी मदद होगी. जब आपके मुख्य तेज गेंदबाजों को आराम की जरूरत होगी, तो हार्दिक आपको एक अतिरिक्त विकल्प देंगे ताकि दबाव बरकरार रखा जाए.”
हार्दिक पांड्या सितंबर 2019 के बाद से ही क्रिकेट मैदान से बाहर हैं. पीठ की चोट के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से कुछ दिन पहले ही उन्होंने मुंबई में एक लोकल टूर्नामेंट से वापसी की थी. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक की वापसी का इंतजार बढ़ गया है.
2018 से हार्दिक ने नहीं खेला टेस्ट
इतना ही नहीं, हार्दिक ने 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि लंबे फॉर्मेट में हार्दिक को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला है. पांड्या ने सिर्फ 11 टेस्ट खेले हैं, जिसके उनके नाम 532 रन और 17 विकेट हैं.
इसके बावजूद चैपल का मानना है कि ये पांड्या के लिए अच्छा मौका है. चैपल ने लिखा, “ये पांड्या के लिए सही मौका है कि वो पहले तीन टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन दिखाएं और फिर एससीजी (सिडनी) में होने वाले चौथे टेस्ट में वो तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएं ताकि एक और स्पिनर को शामिल किया जा सके.”
चैपल के मुताबिक पांड्या के होने से ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज छठे नंबर पर उतारा जा सकता है, क्योंकि पांड्या सातवें नंबर पर उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा हैं शानदार कप्तान, उनकी कप्तानी में गुजरा करियर का सबसे अच्छा वक्तः हार्दिक पांड्या
IPL में नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए थे डैरेन सैमी, बोले- 'अब समझ आया इस शब्द का मतलब'