Shane Watson: Fab-4 का कौन सा खिलाड़ी तोड़ सकता है सचिन का टेस्ट रिकार्ड, शेन वाटसन ने दिया जवाब
फेब-4 में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं. इन चारों खिलाड़ियों में जो रूट सबसे युवा हैं.
![Shane Watson: Fab-4 का कौन सा खिलाड़ी तोड़ सकता है सचिन का टेस्ट रिकार्ड, शेन वाटसन ने दिया जवाब Former Australia all-rounder Shane Watson said that Joe Root can come close to Sachin Tendulkar in terms of scoring runs in Test cricket Shane Watson: Fab-4 का कौन सा खिलाड़ी तोड़ सकता है सचिन का टेस्ट रिकार्ड, शेन वाटसन ने दिया जवाब](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2017/10/2757gallery-image-242311960.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shane Watson On Joe Root: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने नाबाद 115 रनों की पारी खेली. साथ ही जो रूट टेस्ट मैच में 10 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले ऐलेस्टर कुक यह कारनामा कर चुके हैं. इस बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो रूट फेब-4 में सबसे युवा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच जाएंगे.
'सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच सकते हैं जो रूट'
शेन वाटसन ने कहा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि फैब-4 के बल्लेबाजों में जो रूट सबसे युवा हैं. इस वजह से जो रूट के बेहतरीन मौका है कि वह सचिन तेंदुलकर के पास पहुंच सकते हैं. गौरतलब है कि फेब-4 में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं. इन चारों खिलाड़ियों में जो रूट सबसे युवा हैं. वह महज 31 साल के हैं.
'जो रूट के पास ज्यादा वक्त है'
पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अगले 3-4 सालों तक रन बना सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कितना रन पाएंगे, यह तो वक्त ही बता पाएगे. शेन वाटसन ने पिछले 6-7 सालों से विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों का क्रिकेट में अहम योगदान रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जब ऐसे खिलाड़ी अपने फॉर्म में होते हैं तो उन्हें देखना शानदार अनुभव होता है.
ये भी पढ़ें-
India Vs South Africa: टीम इंडिया के साथ जुड़े Hardik Pandya, लेकिन इस बात को लेकर सवाल कायम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)