'विराट वनडे फॉर्मेट में हैं बेस्ट, कोई नहीं है आसपास...', कोहली पर आरोन फिंच का बयान
Virat Kohli: आरोन फिंच कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में वर्ल्ड जॉइंट्स टीम के लिए खेल रहे हैं. अब उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
Aaron Finch On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. पिछले दिनों इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. फिलहाल, आरोन फिंच कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आरोन फिंच वर्ल्ड जॉइंट्स का हिस्सा हैं. बहरहाल, आरोन फिंच ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
'वनडे में विराट कोहली की तुलना किसी खिलाड़ी से नहीं हो सकती'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में विराट कोहली के आसपास कोई नहीं है. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली की तुलना किसी अन्य खिलाड़ी से नहीं हो सकती है, क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान अलग स्तर पर हैं. आरोन फिंच ने कहा कि विराट कोहली जिस तरह वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं, इस बात में कोई शक नहीं कि वह वनडे फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के आंकड़े काबिलेतारीफ है.
वनडे फॉर्मेट में काबिलेतारीफ है विराट कोहली के आंकड़े
वहीं, विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 272 वनडे मैच खेले हैं. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 12813 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली की एवरेज 57.46 रही है. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान ने वनडे फॉर्मेट में 93.74 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा विराट कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में 46 शतक दर्ज है. जबकि इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में 64 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-