ग्रेग चैपल ने की राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ, बताया किस मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है भारत
चैपल ने कहा, "मैंने देखा है कि कई युवा खिलाड़ी जिनके पास क्षमता है उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. यह स्वीकार्य नहीं किया जा सकता. हम एक खिलाड़ी को भी नहीं खो सकते."
![ग्रेग चैपल ने की राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ, बताया किस मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है भारत Former Australia captain Greg Chappell says India better than Aussies at identifying talent ग्रेग चैपल ने की राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ, बताया किस मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है भारत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/b1daf947e985c8223166116d1a9581f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल का कहना है कि प्रतिभा को पहचानने में भारत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है. चैपल ने कहा कि भारत और इंग्लैंड दोनों ही युवा टेलेंट को आगे बढ़ाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया से आगे है. चैपल ने कहा, "भारत ने इसमें तेजी लाई है ऐसा इसलिए है क्योंकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चीफ राहुल द्रविड़ ने अपना दिमाग लगाया और युवा टेलेंट को चुना."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया प्रतिभा को पहचानने की अपनी स्थिति को गंवा चुका है और इंग्लैंड तथा भारत हमसे इस मामले में आगे निकल चुके हैं." 72 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "इतिहास को देखें तो हम युवा खिलाड़ियों को विकसित करने के मामले में बेस्ट थे लेकिन पिछले कुछ वर्षो में इसमें बदलाव आया है."
चैपल ने कहा, "मैंने देखा है कि कई युवा खिलाड़ी जिनके पास क्षमता है उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. यह स्वीकार्य नहीं किया जा सकता. हम एक खिलाड़ी को भी नहीं खो सकते." पूर्व कप्तान चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का प्रीमियर घरेलू प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड को अगस्त या सितंबर में जल्द शुरू किया जाए और इसे हर साल बिग बैश लीग से पहले कराया जाना चाहिए. बिग बैश के बाद ऑस्ट्रेलिया ए मैचों के लिए रिजर्व रखना चाहिए.
चैपल ने कहा, "हमारे पास फुल टाइम क्रिकेटर्स हैं लेकिन हम लगातार क्रिकेट सीजन क्यों नहीं रख पा रहे हैं. हमें इन खिलाड़ियों को साल में 10 महीने तक खेलाना चाहिए. मेरा मानना है कि शेफील्ड शील्ड के लिए फुल ब्लॉक रखना चाहिए जिससे खिलाड़ी लाल गेंद के क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा खेलें."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)