आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने शादी के सात साल बाद अपनी पत्नी काइली से तलाक लेने की घोषणा की है. दोनों ने मई 2012 में शादी की थी और इनकी चार साल की बेटी केल्सी ली भी है. दोनों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, "कुछ समय तक अलग रहने के बाद हमने यह मुश्किल फैसला लिया है. हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है और तय किया है कि अब कपल के तौर पर अलग रहेंगे."
दोंनों ने आगे कहा, "हम एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान रखते हैं और हम आपसी सहमति के साथ ही अलग होने के नतीजे पर पहुंचे हैं. हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यही हम दोनों के लिए अच्छा होगा. हमने अपनी बेटी का एक-दूसरे के सहयोग से देखभाल करने का फैसला लिया है." मीडिया स्पोर्ट्स के अनुसार, दोनों पांच महीने से अलग रह रहे थे.
ऐसा माना जा रहा है कि क्लार्क ने तलाक के लिए 40 मिलियन डॉलर दिए हैं. बता दें साल 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने विश्व कप का खिताब जीता. साल 2015 में खेले गए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को सात विकेट से मात दी थी. इस मैच में क्लार्क ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 115 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 49.10 की शानदार औसत से 8643 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 27 अर्धशतक जड़े. वहीं क्लार्क ने कंगारू टीम की तरफ से 245 वनडे मुकाबलों में 7981 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 58 अर्धशतक जमाए. वहीं उन्होंने 34 टी-20 मैचों में 488 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को नहीं मिली जगह, अब जहीर खान ने दिया बड़ा बयान
सानिया मिर्जा ने इस तरह 4 महीने में घटाया 26 किलो वजन, देखें वीडियो