Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, कहा- IPL मेगा ऑक्शन में इस भारतीय स्पिनर पर थी हमारी नजर
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उस वक्त यह खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा था. लेकिन इस खिलाड़ी की काबिलियत पर हमें भरोसा था.
Ricky Ponting On Kuldeep Yadav: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कुलदीप यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन के दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए प्रमुख खिलाड़ियों में एक थे. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच ने कहा कि उस वक्त कुलदीप यादव का फॉर्म अच्छा नहीं था. लेकिन हम जानते थे कि उन्होंने पहले शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए हमने ऑक्शन में कुलदीप यादव को लेने के बाद उसके साथ काम किया. साथ ही हमने कुलदीप से बेस्ट करवाने की कोशिश की.
'कुलदीप यादव के मेंटल हेल्थ पर भी काम किया'
रिकी पोंटिंग ने कहा शेन वाटसन के साथ मिलकर मैंने कुलदीप यादव के साथ काफी काम किया. इसके अलावा हमने कुलदीप यादव के मेंटल हेल्थ पर भी काम किया. जिसके बाद इस चाइनामैन बॉलर ने पूरे सीजन हमारी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं आश्वत था कि कुलदीप खराब फॉर्म से उबर कर मजबूत वापसी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव बाकी लेफ्ट ऑर्म स्पिनरों से काफी अलग हैं.
IPL 2022 में दिल्ली के लिए कुलदीप ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
गौरतलब है कि कुलदीप यादव IPL 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किया. साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में कुलदीप यादव टॉप-5 में रहे. दरअसल, पिछले लंबे समय तक कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल भारतीय टीम के लिए प्रमुख स्पिनर रहे. लेकिन खराब फॉर्म के बाद कुलदीप यादल को भारतीय टीम से निकाल दिया गया. लेकिन IPL 2022 सीजन में कुलदीप ने मजबूत वापसी की.
ये भी पढ़ें-
AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई