Steve Smith Retirement: हाल ही में पेरिस ओलंपिक्स 2024 का समापन हुआ है, लेकिन क्रिकेट फैंस के अंदर अभी से अगले ओलंपिक खेलों के प्रति रोमांच बढ़ने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट की एंट्री होने वाली है. खेलों इस इस महाकुंभ में टी20 फॉर्मेट का क्रिकेट खेला जाएगा. इस विषय पर अब ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने चुप्पी तोड़ी है कि उनका ओलंपिक्स में क्रिकेट खेलने पर क्या विचार है?


बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि 35 वर्षीय स्मिथ भी खासतौर पर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. मगर अब उन्होंने ओलंपिक्स में खेलने पर कहा, "मैं शायद चार साल बाद भी टी20 क्रिकेट का हिस्सा बना रहूंगा. दुनिया में काफी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेला जा रहा है और मैंने अभी सिडनी सिक्सर्स के साथ 3 साल की डील साइन की है. ओलंपिक्स उसके एक साल बाद ही होना है. ओलंपिक्स का हिस्सा बनना एक खास लम्हा होगा."


रिटायरमेंट का प्लान


स्टीव स्मिथ की उम्र तब तक 39 साल को पार कर चुकी होगी. ऐसे में सवाल है कि क्या यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तब तक रिटायर हो चुका होगा. इस पर स्मिथ ने कहा, "मेरा रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. मैं क्रिकेट को फिलहाल इंजॉय कर रहा हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और इस समर सीजन पर मेरी नजर है. मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ सीरीज चुनौतीपूर्ण रहेगी क्योंकि उनकी टीम काफी बढ़िया है. मेरे हिसाब से हम मौजूदा समय में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम हैं."


ओलंपिक्स में क्रिकेट का इतिहास


ऐसा नहीं है कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट शामिल नहीं रहा है. 1900 में हुए पेरिस ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था, लेकिन टीमों के अभाव में क्रिकेट ओलंपिक खेलों से बाहर हो गया था. अब उसके 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीस टीमों को शामिल किया गया था. अब संभव है कि 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में इससे भी ज्यादा टीम भाग ले सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाने वापस आएगा भारतीय गेंदबाज, BCCI सचिव जय शाह ने किया खुलासा; बोले - इसका फैसला...