Steve Smith ICC ODI Batsman Ranking: आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को फायदा हुआ है. दरअसल, तकरीबन 5 साल बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग्स में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इससे पहले न्यूजीलैंडे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीरीज के आखिरी मैच में स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी. बहरहाल, स्टीव स्मिथ को आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में 7 स्थान का फायदा हुआ है. वह अब वनडे रैंकिंग्स में नंबर-10 बल्लेबाज हैं.


स्टीव स्मिथ 697 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग्स में 697 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर हैं. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसैन दूसरे और क्विंटन डीकॉक तीसरे नंबर हैं. बाबर आजम, रासी वान डर डुसैन और क्विंटन डीकॉक के क्रमशः 890, 789 और 784 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के इमाम उल हक 779 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस फेहरिस्त में पांचवे नंबर पर हैं. विराट कोहली के 744 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.


विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल


आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली 744 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर है, जबकि भारतीय क्पतान रोहित शर्मा 740 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर हैं. वहीं, भारतीय ओपनर शिखर धवन को आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग्स में एक स्थान का नुकसान हुआ है. आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग्स के बाद शिखर धवन टॉप-10 से बाहर हैं. फिलहाल, शिखर धवन 696 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 11वें नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें-


Stuart Broad & James Anderson: एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड? हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने दिया जवाब


INDW vs ENGW 2022: इंग्लैंड को हराने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का बयान, कहा- कॉन्फिडेंस और सही रणनीति से मिली जीत