Tim Paine on Virat Kohli Sledging: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली को स्लेज करने पर बड़ा बयान दिया है. पेन का कहना है कि लोगों की विराट को स्लेज ना करने की सलाह सुन सुनकर वो तंग आ गए थे. दरअसल यह मामला है भारत के 2018-2019 ऑस्ट्रेलियाई दौरे का, जब विराट कोहली पर मानसिक बढ़त बनाने के लिए कंगारू टीम ने उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया था. उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे टिम पेन ने विराट कोहली को जमकर स्लेज किया था.


टिम पेन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया चाहे विराट कोहली को स्लेज करता या ना भी करता, फिर भी वो काफी रन बना रहे थे. उन्होंने केवल विराट का ध्यान भटकाने का प्रयास किया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "लोग कहते थे कि विराट को स्लेज मत करो. अगर आप उन्हें स्लेज नहीं भी करेंगे तो भी वो निरंतर अच्छे रन बना रहे थे. तो यह मायने नहीं रखता कि आप उन्हें स्लेज कर रहे हैं या नहीं."


विराट को उत्तेजित करना मतलब खतरे की घंटी


टिम पेन ने बताया कि लोगों द्वारा विराट को स्लेज ना करने की बात सुनकर वो चिढ़ जाते थे. उन्होंने कहा, "मैं विराट कोहली को ज्यादा उत्तेजित करने का भी प्रयास नहीं करना चाहता था. हमने केवल उनका ध्यान भटकाने का प्रयास किया, हम इस उम्मीद में थे कि ध्यान भटकने से शायद वो खराब शॉट खेल बैठें. सच कहूं तो यह बात सुनकर मैं चिढ़ जाता था जब लोग उन्हें स्लेज ना करने के बारे में कहते थे."


भारतीय टीम ने रचा था इतिहास


2018-2019 के दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. पहले और तीसरे मैच में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा था और दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. सीरीज का फैसला चौथे और आखिरी टेस्ट से होना था, जो ड्रॉ पर छूटा था. इसी के साथ भारत इतिहास में ऐसी पहली एशियाई टीम बन गई थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में जाकर किसी टेस्ट सीरीज में मात दी हो.


यह भी पढ़ें:


TAUBA TAUBA SONG: तौबा तौबा... बहुत बुरे फंसे हरभजन-युवराज और रैना; दर्ज हुई FIR; जाना पड़ सकता है जेल