Justin Langer: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने निकाली मन की भड़ास, टीम के कुछ खिलाड़ियों को बताया 'कायर'
Justin Langer Australia: जस्टिन लैंगर ने इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया का कोच पद छोड़ा था. कार्यकाल के आखिरी दौर में उनसे जुड़े कुछ विवाद सामने आए थे.
![Justin Langer: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने निकाली मन की भड़ास, टीम के कुछ खिलाड़ियों को बताया 'कायर' Former Australia coach Justin Langer says some players were cowards Justin Langer: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने निकाली मन की भड़ास, टीम के कुछ खिलाड़ियों को बताया 'कायर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/5a68f63a864f4d502930aa383d3d26dc1669200501968300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Justin Langer on Australian Players: आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था. लैंगर की ही लीडरशिप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछली एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था. लेकिन इसी दौरान उनके और कुछ खिलाड़ियों के बीच मतभेद की खबरें भी लगातार सामने आ रही थीं. यह खबरें इस साल की शुरुआत में लगातार मीडिया की सुर्खियां बनीं. अब जस्टिन लैंगर ने इन विवादों को लेकर अपने मन की भड़ास निकाली है.
जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन पीठ पीछे ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करते थे. लैंगर ने कहा, 'मेरे सामने सभी अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन मैं अखबारों में कुछ और ही पढ़ रहा था. जो कुछ अखबारों में आ रहा था, उस पर मुझे यकीन नहीं होता था. कई पत्रकार सूत्रों का हवाला दे रहे थे. मैं कहूंगा कि इस शब्द 'सूत्र' को बदल कर 'कायर' कर देना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'सूत्रों ने कहा का क्या मतलब है? या तो वे किसी से बदला चुकता करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और आपके सामने कहने से डर रहे हैं या फिर वह अपना एजेंडा आगे ले जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मुझे इन सब चीजों से नफरत है.'
फरवरी में छोड़ा था कोच पद
52 वर्षीय लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच पद छोड़ दिया था. उनकी कोचिंग शैली के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की कई रिपोर्ट सामने आई थी. आरोन फिंच और पैट कमिंस जैसे ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी उनकी कार्यशैली से खुश नहीं थे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)