Michael Slater Jail: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने माइकल स्लेटर को मारपीट और पीछा करने सहित अन्य आरोप में जेल की सजा सुनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल स्लेटर पर तकरीबन 1 दर्जन से अधिक आरोप दर्ज हैं. जिसमें गैरकानूनी तरीके से पीछा करना, डराना, मारपीट, रात में किसी इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला और दम घोटने जैसे संगीन आरोप शामिल हैं.


माइकल स्लेटर पर क्या-क्या हैं आरोप?


इससे पहले सोमवार को माइकल स्लेटर को क्वींसलैंड के मारूचिडोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल स्लेटर पिछले 5 दिसंबर से 12 अप्रैल के बीच विभिन्न तारीखों पर सनशाइन तट पर कथित अपराधों के कुल 19 आरोपों का सामना कर रहे हैं. दरअसल, माइकल स्लेटर पर जमानत का उल्लंघन करने और घरेलू हिंसा आदेश समेत 10 आरोप हैं. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि माइकल स्लेटर की मुश्किलें बढ़नी तय हैं.






ऐसा रहा है माइकल स्लेटर का करियर


बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल स्लेटर ने साल 1993 में अपना डेब्यू किया. इसके बाद वह 2003 तक खेलते रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल स्लेटर ने 74 टेस्ट मैचों के अलावा 42 वनडे मुकाबले खेले. इसके बाद उन्होंने बतौर कमेंटेटर काम करना शुरू किया. दरअसल, माइकल स्लेटर इंटरनेशनल क्रिकेट कमेन्ट्री के सबसे मशहूर चेहरों में एक माने जाते हैं.


माइकल स्लेटर के नाम टेस्ट मैचों में 42.84 की एवरेज से 5312 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में माइकल स्लेटर ने 14 शतकों के अलावा 21 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 24.07 की एवरेज और 60.04 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत से कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? यहां मिलेगा ताजा अपडेट


इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी RCB, वरना 287 रन बनाने के बाद भी हार जाती हैदराबाद