Brett Lee का ग्लेन मैक्ग्रा पर बड़ा बयान, कहा- मेरा करियर शुरू होने से पहले खत्म हो जाता, लेकिन...
Brett Lee On Glenn McGrath: ब्रेट ली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अपना मेंटर मानते हैं. वह कहते हैं कि ग्लेन मैक्ग्रा ने उन्हें एक्शन बेहतर करने में मदद की.
Brett Lee & Glenn McGrath: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) और ब्रेट ली (Brett Lee) अपने जमाने के शानदार गेंदबाज रहे. दोनों गेंदबाज साल 2000 के शुरूआती दशक में ऑस्ट्रेलियन अटैक का मुख्य हिस्सा रहे. ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली ने साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ग्लेन मैक्ग्रा अपनी बेहतरीन कंट्रोल के लिए मशहूर थे, जबकि ब्रेट ली अपनी स्पीड और खतरनाक बाउंसर के लिए पहचाने जाते थे.
'मेरा करियर शुरू होने से पहले खत्म हो जाता'
अब ब्रेट ली ने अपने पूर्व साथी ग्लेन मैक्ग्रा पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि साल 1999 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मैक्ग्रा और गिलक्रिस्ट बैठे थे, वह दोनों खिलाड़ियों के बीच में बैठे थे. इस दौरान गिलक्रिस्ट ने मेरे से कहा कि क्रिकेट को एंजॉय करना है, मजे उठाना है. वहीं, इस दौरान मैक्ग्रा भी मेरे पास ही बैठे थे. मैक्ग्रा ने मेरे जूतों की लेस आपस में बांध दी... फिर क्या था, मैं उठा और गिर गया. ब्रेट ली कहते हैं कि उस दिन मेरा करियर शुरू होने से पहले खत्म हो जाता, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी.
ग्लेन मैक्ग्रा मेरे बॉलिंग मेंटर- ब्रेट ली
दरअसल, ब्रेट ली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अपना मेंटर मानते हैं. वह कहते हैं कि ग्लेन मैक्ग्रा ने उन्हें एक्शन बेहतर करने में मदद की. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी स्पेल के दौरान लाइन-लेंथ बरकरार रखने के बारे में बताया. ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ग्लेन मैक्ग्रा टीम मीटिंग के दौरान लगातार इस बात करते थे कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को कैसे आउट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Rohit Sharma को किस बात ने सबसे ज्यादा परेशान किया, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की अपनी Playing XI