नई दिल्ली/मेलबर्न: दक्षिण अफ्रीका में बॉल-टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में आए उथल-पुथल से टीम अब आगे की ओर बढ़ रही है. इस विवाद के बाद जहां स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था. वहीं टीम के हेड कोच डैरेन लीमैन ने खुद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
लेकिन अब डेरेन लीमैन मेलबर्न में राष्ट्रीय परफोर्मेंस कार्यक्रम के तहत युवा प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने यह जानकारी दी.
इस नयी भूमिका में लीमैन क्रिकेट आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय परफोर्मेंस कार्यक्रम के मुख्य कोच ट्राय कूली के अंतर्गत काम करेंगे.
राष्ट्रीय टीम का प्रभार संभालने से पहले ब्रिसबेन में राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र के साथ काम करने वाले लीमैन कूली, रेयान हैरिस और क्रिस रोजर्स के साथ मिलकर राष्ट्रीय परफोर्मेंस टीम(एनपीएस) के विकास पर नजर रखेंगे.
लीमैन को 2019 तक आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था लेकिन मार्च में केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण उन्हें कार्यकाल के बीच में ही पद छोड़ने को बाध्य होना पड़ा. उन्होंने हालांकि इस मामले में क्लीनचिट दी गई थी.
सीए के अनुसार लीमैन अक्तूबर तक अपने नये पद पर काम करेंगे.