Brad Hogg On Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था. हालांकि, इस मैच के बाद मोहम्मद सिराज को फैंस के आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉज (Brad Hogg) ने मोहम्मद सिराज का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि शायद लोग यह भूल गए हैं इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में कितनी शानदार गेंदबाजी की थी.
'सिराज अपनी गलतियों से सीखेंगे'
एजबेस्टन टेस्ट के पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, इस टेस्ट के दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर मेजबान टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. ब्रैड हॉज ने कहा कि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था. भारतीय मैनेजमेंट सिराज जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रही है, यह शानदार है. उन्होंने कहा कि एजबेस्ट टेस्ट के बाद सिराज अपनी गलतियों से सीखेंगे और आने-वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
'सिराज का माइंडसेट काफी बढ़िया है'
ब्रैड हाज (Brad Hogg) ने कहा कि जब लोग आपकी खामियों पर बात करने लगते हैं, तब आपकी अच्छाई को भूल जाते हैं, यही सिराज (Mohammed Siraj) के साथ हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया में सिराज ने जो किया काबिलेतारीफ था, उसे याद रखने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने भारतीय पेस अटैक को लीड किया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा कि सिराज का माइंडसेट काफी बढ़िया है. वह जल्द अपनी गलतियों से सीखेंगे और मजबूत वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-