ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, कहा - भारत समेत 3 देशों को आगे बढ़ानी होगी टेस्ट क्रिकेट
Test Cricket: हाल ही में समाप्त हुई एशेज़ 2023 के बाद रिकी पोटिंग और नासिर हुसैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़ाना चाहिए.
Ricky Ponting and Nasser Hussain On Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज़ 2023 का हाल ही में अंत हुआ. पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 जीत के साथ ड्रॉ पर खत्म हुई. सीरीज़ समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टेस्ट को आगे ले जाने की बात की. दोनों ही दिग्गजों ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी.
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “टॉप-3, शीर्ष तीन में से दो इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया, वे सफल रहे हैं. वे सफल होते रहेंगे. इसलिए वे तीनों आपको आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें बाकी पर भी नजर रखनी होगी. यह सिर्फ टॉप-3 के बारे में नही है.”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “सब ठीक है और मैं कमेंट्री के दौरान कह रहा हूं कि हेडिंग्ले में मेरा बड़ा पल. एशेज़ जिंदा है. टेस्ट क्रिकेट ज़िंदा है. दुनिया के अन्य हिस्सों पर एक नज़र डालें, यह इतना जीवित नहीं है. हमने जो हासिल किया है उस पर हमें गर्व है और ऑस्ट्रेलिया एवं भारत ने जो हासिल किया है, लेकिन अगर हम सिर्फ भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को महीने-दर-महीने, साल-दर-साल हासिल करते हैं तो यह सुस्त होगा.”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने भी नासिर हुसैन के इस बयान का समर्थन किया. रिकी पोंटिंग ने बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि सभी बोर्ड, सभी एसोसिएशन, सभी टीम उस स्तर का क्रिकेट खेलने की इच्छा रखती हैं जो यहां खेला गया. आखिरी चीज जो आप देखना चाहते हैं वह टेस्ट मैच क्रिकेट के बोरिंग ड्रॉ मैच हैं और मुझे लगता है कि जहां तक टेस्ट क्रिकेट का सवाल है तो अगर यह बाकी दुनिया के लिए कुछ साबित कर सकता है, तो आप लगातार चार वनडे मैच खेल सकते हैं और फिर भी टेस्ट मैच जीत सकते हैं.”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हर टीम, हर कप्तान, हर कोच इससे कुछ सीख सकता है, यह दृष्टिकोण अपना सकता है और टेस्ट क्रिकेट को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए उपयुक्त खिलाड़ियों का चयन कर सकता है.”
ये भी पढ़ें...
Watch: विकेटकीपिंग पर जॉनी बेयरस्टो ने पकड़ा स्लिप का हैरतअंगेज़ कैच! वीडियो देख रहे जाएंगे दंग