Steve Smith: 'मुझे उल्टी होने वाली...', स्टीव स्मिथ के टेस्ट ओपनर बनने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया अजीब बयान
Australia Cricket Team: डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से फैसला किया गया कि अब स्टीव स्मिथ उनकी जगह ओपनिंग का ज़िम्मा संभालेंगे.
![Steve Smith: 'मुझे उल्टी होने वाली...', स्टीव स्मिथ के टेस्ट ओपनर बनने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया अजीब बयान Former Australian captain Kim Hughes gave weird statement on Steve Smith becoming opener in test cricket Steve Smith: 'मुझे उल्टी होने वाली...', स्टीव स्मिथ के टेस्ट ओपनर बनने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया अजीब बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/8571dba8ea266f6cbda47bd798a688181705380435078582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kim Hughes On Steve Smith: स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में नया रोल मिला है. डेविड वॉर्नर के टेस्ट संन्यास के बाद स्मिथ को ओपनिंग का ज़िम्मा सौंपा गया है. वॉर्नर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज़ के ज़रिए अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने इस बात का एलान किया कि स्मिथ उनकी जगह ओपनर के रूप में खेलेंगे. स्मिथ के ओपनर बनने की बात सुन टीम के पूर्व कप्तान किम ह्यूजेस ने कहा कि मुझे उल्टी होने ही वाली थी.
स्मिथ को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान चर्चाओं में बना हुआ है. किम ह्यूजेस ने इस बात पर भी सवाल खड़ा किया कि शानदार फॉर्म में चल रहे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट को मौका क्यों नहीं दिया गया? वहीं स्मिथ वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए ओपनिंग पर बैटिंग की ज़िम्मेदारी को संभालेंगे.
किम ह्यूजेस ने डब्ल्यूए स्पोर्ट्स टॉक से बात करते हुए कहा जैसा स्पोर्ट्स एबीसी ने कोट किया, "मुझे उल्टी होने ही वाली थी. मेरे दिमाग में कोई शक नहीं है कि अगर कैमरून बैनक्रॉफ्ट न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं, तो वो टेस्ट टीम में होंगे. वो अपने प्राइम पर हैं."
इससे पहले किम ह्यूजेस ने स्मिथ की बैटिंग पोज़ीशन और फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा था, "फिलहाल स्मिथ संघर्ष कर रहे हैं, वो ज़ाहिर तौर पर सुपरस्टार रहे हैं, लेकिन एक ओपनर के रूप में वो सिर्फ बॉलिंग की शुरुआत करने वाले ओपनर से ज़्यादा कुछ नहीं हैं. उन्हें नंबर चार पर ही रहना चाहिए."
कल से शुरू होगी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत कल यानी 17 जनवरी, बुधवार से होगी, जिसका पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे टेस्ट का आगाज़ 25 जनवरी, गुरुवार से होगा, जो ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. इसी सीरीज़ के ज़रिए स्मिथ ओपनर के रूप में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)