Virat Kohli को लेकर कपिल देव के बयान पर रिकी पोंटिंग और अजीत अगरकर का जवाब, कही ये बात
Kapil Dev ने पिछले दिनों अपने बयान में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट से अगर रवि अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो टी20 क्रिकेट से विराट कोहली को क्यों नहीं.
Ricky Ponting On Virat Kohli: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ा बयान दिय था. उन्होंने कहा था कि अगर टेस्ट क्रिकेट में रवि अश्विन (Ravi Ashwin) को बाहर किया जा सकता है तो टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को क्यों नहीं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है.
'क्रिकेटर के तौर पर उतार-चढ़ाव लगा रहता है'
भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली के जगह पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और अजीत अगरकर ने विराट कोहली का बचाव किया है. अजीत अगरकर ने कहा कि क्रिकेटर के तौर पर उतार-चढ़ाव लगा रहता है, यह सामान्य है. उन्होंने कहा कि 50 ओवर वर्ल्ड कप में तकरीबन 1 साल का वक्त बचा है, ऐसे में मेरा मानना है कि देर-सबेर भारतीय दिग्गज विराट कोहली फॉर्म में आ जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि फैंस के तौर पर आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि विराट कोहली लंबे वक्त तक आउट ऑफ फॉर्म रहे.
'कोहली का नहीं होना विपक्षी टीम के लिए राहत भरी खबर'
गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पिछले दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो यह विपक्षी गेंदबाजों के लिए राहत भरी खबर होगी. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना है कि वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे टूर्नामेंट में विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम हो जाती है. विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बल्ले से ही नहीं, बल्कि अनुभव भी बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें-