T20 World Cup: रिकी पोंटिंग ने बताया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कौन सी 2 टीमें आमने-सामने होंगी!
T20 World Cup 2022 का आगाज 16 अक्टूबर को क्वालिफिकेशन राउंड के साथ शुरू होगा. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
Ricky Ponting On T20 World Cup 2022: इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर को क्वालिफिकेशन राउंड (Qualification Round) के साथ शुरू होगा. भारत समेत तकरीबन सभी टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है.
'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल'
दरअसल, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मानते हैं कि फाइनल में मेजबान टीम बारत को हरा देगा, क्योंकि कंगारू टीम के पास घरेलू माहौल का फायदा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादातर विशेषज्ञ ऑस्ट्रेलिया को दावेदार नहीं मान रहे थे, लेकिन टीम खिताब जीतने में सफल रही.
'ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा इंग्लैंड दावेदार'
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा इंग्लैंड इस टूर्नामेंट को जीतने की मजबूत दावेदार है. उन्होंने कहा कि इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के जाने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में इंग्लिश टीम उतना बेहतर नहीं कर पाई है, लेकिन इस टीम के पास मैच विनर खिलाड़ियों की कमी नहीं है. पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा इंग्लैंड की टीम मजबूत दावेदारी पेश करेगी.
ये भी पढ़ें-
PAK vs SL 2022: बाबर आजम के कैच छोड़ने पर हर्षल गिब्स ने किया ऐसा ट्वीट, जानिए
T20 World Cup के लिए टीम इंडिया ने इस दिग्गज को टीम से जोड़ा, मेंटल कंडीशनिंग कोच की मिली जिम्मेदारी