Steve Smith: T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने पर है स्टीव स्मिथ की नजर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया अपना फ्यूचर प्लान
T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया करेगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा.
Steve Smith On T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मौजूदा चैंपियन है. पिछला टी20 वर्ल्ड कप साल 2021 (T20 World Cup 2021) में खेला गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. वहीं, इस साल अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. बहरहाल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
स्टीव स्मिथ ने बताया अपना फ्यूचर प्लान
मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा कि अगर मैं अच्छी क्रिकेट खेलता हूं तो निश्चित तौर पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहूंगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि इस फॉर्मेट में वह अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है. इस बार कंगारू टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी.
मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए- स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पिछले श्रीलंका दौरे (AUS vs SL 2022) के बारे में कहा कि मुझे लगा कि मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए, साथ ही मेरे दिमाग में किसी भी तरह की झिझक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट को एंजॉय करना चाहता हूं, मैं अंदर पहली गेंद पर छक्के लगाने की क्षमता है, लेकिन मैं खेल को चलाना चाहता हूं. गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों में क्रमशः 4, 5 और 27 गेंदों पर नाबाद 37 रनों का पारी खेली.
ये भी पढ़ें-