BGT: आर अश्विन के साथ घटिया हरकत करने का पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को नहीं है अफसोस! खुद किया साफ
Ravichandran Ashwin: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के तत्काल कप्तान टिम पेन ने स्लेज किया था.
![BGT: आर अश्विन के साथ घटिया हरकत करने का पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को नहीं है अफसोस! खुद किया साफ Former Australian captain Tim Paine have no regret of sledging Ravichandran Ashwin in Border-Gavaskar Trophy in 2020-21 BGT: आर अश्विन के साथ घटिया हरकत करने का पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को नहीं है अफसोस! खुद किया साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/29/b59b05be13797c280058a8f9e9784ace1730188326121582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravichandran Ashwin Sledging BGT 2020-21 Tim Paine: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. पेन ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को स्लेज किया था. पेन को अश्विन के साथ की गई स्लेजिंग का आज भी कोई अफसोस नहीं है.
पेन ने बताया कि अश्विन उन्हें बार-बार आउट कर दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें स्लेजिंग का कोई अफसोस नहीं है. पेन ने कहा कि अश्विन के बार-बार आउट होने से उन्हें चिढ़ हो रही थी.
पेन ने Thegradecricketer पोडकास्ट पर अश्विन के साथ की गई स्लेजिंग को लेकर बात की. अश्विन की बैटिंग के दौरान पेन ने विकेट के पीछ से अश्विन से कहा था, "मैं तुम्हें गाबा में लाने का इंतजार नहीं कर सकता अश्विन, मैं तुम्हें बताता हूं क्या, वाह."
पोडकास्ट पर पेन ने बताया कि उन्हें अश्विन के साथ की गई स्लेजिंग का अफसोस क्यों नहीं है. पेन ने कहा, "मुझे आज तक नहीं है क्योंकि अश्विन उस मैच (गाबा, ब्रिसबेन) में नहीं खेले थे. मैं भारतीयों से बात नहीं कर रहा था, मैं उनसे बात कर रहा था. मैंने कहा था कि मैं तुम्हे गाबा में लाने का इंतजार नहीं कर सकता."
पेन ने आगे कहा, "क्योंकि वो मुझे चिढ़ा रहे थे, अगर सच कहूं तो, वह शानदार क्रिकेटर हैं. वह मुझे आउट कर रहे थे और यह चीज मुझे चिढ़ा रही थी."
बता दें कि स्लेजिंग पर अश्विन ने भी पेन को जवाब दिया था. अश्विन ने कहा था, "जैसे हम तुम्हें इंडिया लाने का इंतजार नहीं कर सकते. वह तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी."
गाबा टेस्ट में जीत हासिल तक भारत जीता था सीरीज
बता दें कि गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की थी. चार मैचों की सीरीज भारत 2-1 से जीता था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: टीम इंडिया में आते ही बढ़ा वाशिंगटन सुंदर का दाम, ये तीन टीमें करोड़ों खर्च करने को तैयार!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)