Tim Paine on Ben Stokes: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप इस साल 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच वर्ल्ड कप को देखते हुए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया. उन्होंने पहले वनडे से संन्यास ले लिया था. इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उनकी जमकर आलोचना की है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व कप में खेलने के लिए वनडे से संन्यास वापस लेने पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की आलोचना की और कहा कि वह इस तरह से प्रतियोगिताओं का चयन नहीं कर सकता.
32 साल के बेन स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने हाल में इसे वापस ले लिया और उन्हें इंग्लैंड की वनडे टीम में भी चुन लिया गया. इंग्लैंड जहां 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले विश्व कप से पहले इस ऑलराउंडर की वापसी से उत्साहित है, वहीं पेन ने उन्हें स्वार्थी करार दिया.
टिन पेन ने सेन रेडियो पर कहा, "बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया है. मुझे यह काफी दिलचस्प लगा. यह कुछ हद तक मैं, मैं और केवल मैं जैसा है. क्या ऐसा नहीं है. यह इस तरह से है कि मैं यह चयन करूंगा कि मैं कहां खेलना चाहता हूं और कब खेलना चाहता हूं और मैं केवल बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलना चाहता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के जो क्रिकेटर पिछले 12 महीने से विश्व कप की तैयारियां कर रहे हैं, उनमें से किसी को स्टोक्स की वापसी के कारण बाहर बैठना पड़ेगा. मुझे उन खिलाड़ियों के प्रति खेद है."
हालांकि, पेन ने कहा कि गत चैंपियन इंग्लैंड वनडे विश्व कप में मेजबान भारत के साथ खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा, "संभवत: इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं. मेरा मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया भी अच्छी क्रिकेट खेलता है तो वो भी विश्व कप जीत सकता है."
यह भी पढ़ें-
IND vs IRE: बुमराह के कमबैक पर स्पिनर रवि बिश्नोई का बयान, बताया सबको किस बात का था इंतजार