T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान और इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच 13 नवंबर, रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि किसकी जीता होगी और किसकी हार. एक तरफ मज़बूत गेंदबाज़ी वाली पाकिस्तान है, दूसरी तरफ हर एंगल से मज़बूत इंग्लैंड मौजूद है. दोनों के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी ने अपना रिएक्शन दिया है.


टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “यही इतिहास की खूबसूरती और उस टीम की विरासत है, जिसे इमरान खान पाकिस्तान के लिए छोडकर गए हैं. इसलिए, यह बाबर और उनकी टीम के लिए अपने निशान छोड़ने का मौका है. यह 50 ओवर के वर्ल्ड कप की तुलना में एक अलग फॉर्मेट है. इसलिए यह टी20 वर्ल्ड कप प्राप्त करने का समय है. यह उनके लिए नई जमीन पर चलने और ऑस्ट्रेलिया में अपनी विरासत और निशान छोड़ने का मौका है.”


पाक के लिए क्यों बन सकता है मौका


पाकिस्तान के लिए यह टी20 विश्व कप काफी ऐतिहासिक रहा है. पाकिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप 1992 में खेले गए वऩडे वर्ल्ड कप से काफी मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है. उस साल भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी.


फाइनल से पहले भी कई समानताएं दिखाई दी हैं, जैसे भारत के खिलाफ पाकिस्तान को शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद सेमीफाइनल में पाक ने न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. 1992 के वर्ल्ड कप में भी ऐसी ही चीज़ें हुई थीं. हालांकि, वो वनडे वर्ल्ड कप था और ये टी20 वर्ल्ड कप है. अब 13 नवंबर को कौन बाज़ी मारता है, ये तो देखने वाली बात होगी.


 


 


ये भी पढ़ें....


IPL 2023: इस साल पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और ट्रेवर बेलिस से लगाई उम्मीदें, दोनों मिलकर खत्म करेंगे खिताबी सूखा


शहबाज़ शरीफ के मज़ाकिया ट्वीट का Irfan Pathan ने दिया करारा जवाब, हो गई बोलती बंद