'Jasprit Bumrah बेस्ट बॉलर हैं, लेकिन इस बात का रखना होगा ख्याल' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह
Jasprit Bumrah को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेस्ट बॉलर करार दिया, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि किस बात ख्याल रखना जरूरी है.
!['Jasprit Bumrah बेस्ट बॉलर हैं, लेकिन इस बात का रखना होगा ख्याल' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह Former Australian chinaman bowler Brad Hogg believes that managing Jasprit Bumrah's workload is very important to stay refreshed 'Jasprit Bumrah बेस्ट बॉलर हैं, लेकिन इस बात का रखना होगा ख्याल' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/9f6fe1a4651aa119b7c5acad41c495a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brad Hogg On Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शानदार फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के अलावा T20 सीरीज में भी उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल वनडे में जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया. दरअसल, आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइनमैन बॉलर ब्रैड हॉज (Brad Hogg) ने जसप्रीत पर बड़ा बयान दिया है.
'वर्कलोड को मैनेज करना बेहद जरूरी'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने कहा कि भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज कर रखना होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो इस गेंदबाज के प्रदर्शन पर बुरा असर हो सकता है. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करना बेहद जरूरी है, ताकि यह खिलाड़ी टेस्ट मैचों के लिए रिफ्रेश रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारतीय तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट के अलावा टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा करना है तो फिर मेडिकल स्टाफ का रोल बहुत अहम हो जाता है. पूर्व स्पिनर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का उदाहरण दिया, उन्होंने बताया कि साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान कैसे फिजियो ने काम किया था.
'मानिसक तौर पर रिफ्रेश रहना आसान नहीं'
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों फॉर्मेट में भारत के नंबर वन बॉलर हैं, ऐसे में उन्हें तीनों फॉर्मेट खेलना पड़ता है. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने पिछले दिनों कहा था कि लगातार खेलने के लिए जरूरी है कि आप मानसिक तौर पर फ्रेश रहें. उन्होंने कहा कि लगातार मैच खेलने के बाद मानिसक तौर पर रिफ्रेश रहना आसान नहीं है. गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. फिलहाल, 3 वनडे मैचौं की सीरीज 1-1 से बराबर है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)