T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आगाज़ 16 अक्टूबर को हो चुका है. वहीं, सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाने हैं. इसमें 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए फैंस लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज टॉम मूडी ने सभी सलामी बल्लेबाज़ों के लिए एक चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने स्टार पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की वापसी के बाद सभी ओपनिंग बल्लेबाज़ों को चेता दिया है.


लय में दिखे शाहीन


पाकिस्तान टीम में लंबे वक़्त बाद वापसी करने वाले शाहीन अफरीदी ने वॉर्म-अप मैचों में अच्छा परफॉर्म किया. इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते हुए अपने पहले वॉर्म-अप मैच में शाहीन ने 2 ओवरों में सिर्फ 7 रन खर्च किए. हालांकि, पाकिस्तान मैच जीतने में नाकाम रही. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शाहीन ने गेंदबाज़ी कराते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. ये मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया था.


बल्लेबाज़ को किया घायल


शाहीन अफरीदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच में अफगानी बल्लेबाज़ रहमानुल्ला गुरबाज़ को अपनी यॉर्कर गेंद से आउट कर घायल कर दिया था. शाहीन ने शानदार यॉर्कर फेंकी, जो सीधी गुरबाज़ के पैर में जाकर लगी. इसके बाद उन्हें ग्राउंड से कंघे पर उठाकर ले जाया गया.


सलामी बल्लेबाज़ों को मिली चेतावनी


टॉम मूडी ने ओपनिंग बल्लेबाज़ों को चतावनी देते हुए कहा, “यह संकेत है कि इस विश्व कप में सभी सलामी बल्लेबाज़ किस बात से डरेंगे. शाहीन अफरीदी दोनों हाथ ऊपर उठाए आत्मविश्वास से भरे, मुस्कुराते हुए- क्योंकि नई गेंद से साथ वो घातक है. रमानुल्लाह गुरबाज़ को फेंकी गई वो गेंद जानलेवा थी.”


साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन भारतीय टॉप आर्डर के लिए मुसीबत साबित हुए थे. उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था. अब इस साल टीम इंडिया उनके खिलाफ 23 अक्टूबर को किस प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी, ये तो देखने वाली बात होगी.


 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान को भारत के खिलाफ T20 World Cup 2022 खेलने से भी कर देना चाहिए मना, पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान


BCCI की सीनियर चयन समिति में हो सकता है होगा बड़ा बदलाव, तीन नए चेहरे आ सकते हैं नज़र