Brett Lee On Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवाने के बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक उन्हें कप्तानी के पद से भी हटाए जाने की मांग की जा रही है. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. ब्रेट ली ने रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट का टाइगर बताया है. 


ब्रेट ली ने रोहित शर्मा को कूल और सुकून वाला बताया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने कहा, “रोहित शर्मा बहुत कूल और सुकून वाले हैं, वह पुल शॉट के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं, जिस तरह वह अटैक करते हैं और गेंदबाज़ों को नियंत्रित करते हैं- वह वर्ल्ड क्रिकेट के टाइगर हैं.”


रोहित की कप्तानी में भारत ने दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मौके गंवाए 


बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बहुत कम वक़्त के अंदर ही दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मौके गंवा दिए. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रनों से करारी शिकस्त झेली थी. 


एशिया कप भी नहीं जीत सकी थी भारतीय टीम


आईसीसी ट्रॉफी के अलावा भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप भी गंवा दिया था. 2022 में खेले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को सुपर-4 के चरण से बाहर होना पड़ा था. 


अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


रोहित शर्मा अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 50 टेस्ट, 243 वनडे और 148 टी20 इंटरेनशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 45.22 की औसत से 3437, वनडे में 48.63 की औसत से 9825 और टी20 इंटरनेशनल में 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Ashes 2023: पहले मैच को लेकर बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 67 ओवर्स में बनाने होंगे 174 रन