Brett Lee On Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. इस युवा तेज गेंदबाज के लिए यह साल बेहतरीन रहा है. अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट के अलावा वनडे फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ी है. खासकर, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाज ने अपनी अलग पहचान बनाई है. अर्शदीप सिंह अपने करियर के 23 मैचों में अब तक 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस गेंदबाज ने नई गेंदों के अलावा डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अर्शदीप सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'कई बार बहुत ज्यादा सलाह अच्छी नहीं होती है'
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि कई बार बहुत ज्यादा सलाह अच्छी नहीं होती है. अर्शदीप सिंह पर भी यह लागू होता है. इस युवा तेज गेंदबाज को बहुत अधिक सलाह से बचना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ हालात को बेहतर तरह से संभाल लेंगे. साथ ही ब्रेट ली का मानना है कि अर्शदीप सिंह को जिम में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बिताना चाहिए. खासकर, इस वक्त जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बहुत ज्यादा जिम को खतरनाक मानते हैं. उन्होंने अर्शदीप सिंह को इससे बचने की सलाह दी है.
'बिना ज्यादा वर्कआउट किए भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जिम और वर्कआउट की वजह से दोनों खिलाड़ियों को चोट का शिकार होना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह को इससे बचना चाहिए. ब्रेट ली का मानना है कि अर्शदीप सिंह बिना ज्यादा वर्कआउट किए भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. वह बेहतरीन गेंदबाज हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि तेज गेंदबाज होने के नाते लोग अर्शदीप सिंह को जिम जाने की सलाह देंगे, लेकिन मेरा मानना है कि वह बगैर जिम जाए भी बेहतर करेंगे, उन्हें इससे बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-