Glenn McGrath On  Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले दिनों कहा था कि वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं, इस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पैट कमिंस पर भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को रिलीज करने का फैसला किया. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने पैट कमिंस के फैसले पर बड़ा बयान दिया है.


ग्लेन मैकग्रा ने पैट कमिंस के फैसले का किया बचाव


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने पैट कमिंस के आईपीएल 2023 में नहीं खेलने के फैसले का बचाव किया है. पैट कमिंस ने कहा था कि वह एशेज के अलावा अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहते हैं, इस वजह से उन्होंने आईपीएल 2023 में नहीं खेलने का फैसला किया है. ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का अब भी कोई जवाब नहीं है.


इस वजह से पैट कमिंस ने लिया फैसला


गौरतलब है कि पैट कमिंस ने पिछले दिनों अपने बयान में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया अगले 12 महीनों में वास्तव में काफी क्रिकेट खेलने वाला है. इसलिए मैंने आईपीएल 2023 से हटने का फैसला किया. हमें 15 टेस्ट मैच मिले हैं, उम्मीद है कि हम टेस्ट विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सारे वनडे मैच हैं, फिर वनडे विश्व कप, अगर मैं खेलता हूं तो मुझे ज्यादा ब्रेक नहीं मिलता, इसलिए कोशिश करें और घर पर कुछ समय बिताएं. दरअसल, कमिंस टेस्ट के साथ अब ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान भी हैं, इसका मतलब है कि अगले 12 महीनों में उनका काम का बोझ बढ़ जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला (वनडे) सीरीज, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, ऑस्ट्रेलिया अगले साल फरवरी और मार्च में भारत में चार टेस्ट खेलेगा.


ये भी पढ़ें-


Arshdeep Singh: ब्रेट ली ने अर्शदीप सिंह को दी ये खास सलाह, जानें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने क्या कहा


BCCI Guinness World Record: गिनीज बुक में दर्ज हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, टी20 मैच देखने आए सबसे ज्यादा दर्शक