WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ पर भड़के एलन बॉर्डर, कहा- इतने अच्छे बनने की जरूरत नहीं...
Steve Smith: एलन बॉर्डर ने कहा कि वह भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से वह आक्रामक क्रिकेट खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. खासकर, स्टीव स्मिथ से.
Allan Border On Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार है. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एलन बॉर्डर ने कहा कि वह भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से वह आक्रामक क्रिकेट खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. खासकर, स्टीव स्मिथ से... उन्होंने कहा कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम विपक्षी टीमों के साथ काफी दोस्ताना माहौल में ढ़ल गई है, जो ठीक नहीं है.
स्टीव स्मिथ पर क्यों भड़के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि दोस्ताना माहौल होना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जरूरत से ज्यादा आक्रामकता ठीक है. साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ का उदाहरण दिया... उन्होंने कहा कि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेल रही थी, उस वक्त भारतीय गेंदबाजों की अच्छी गेंद पर स्टीव स्मिथ शाबासी दे रहे थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है, क्योंकि आप वहां विपक्षी टीम के साथ मैच खेल रहे हैं, आप जीतना चाहते हैं. अगर मैं होता तो आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता.
'मैं हमेशा आक्रामक क्रिकेट का पक्षधर रहा हूं, लेकिन...'
एलन बॉर्डर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट खेलने का तरीका हमेशा अलग रहा है. मैं हमेशा आक्रामक क्रिकेट का पक्षधर रहा हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों की हौंसला-अफजाई करें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की क्रिकेट खेलने के लिए न्यूजीलैंड टीम जानी जाती रही है. इस वजह से कीवी टीम को 'Mr Nice Guy' कहा जाता रहा है. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमें इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, देखें वायरल फोटो