पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने बताए T20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह
मार्क वॉ को विश्वास है कि ये पांचों खिलाड़ी 2022 टी20 विश्व कप में भी धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे. वॉ की टॉप 5 की लिस्ट में दो तेज गेंदबाज, एक स्पिनर, एक ऑलराउंडर और एक बल्लेबाज है.
![पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने बताए T20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह Former Australian legend Mark Waugh told 5 best players of T20, Jasprit Bumrah at number one in the list पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने बताए T20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/8806f71c46d880796c9dd874d422e35e1660327117875252_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mark Waugh Top Five T20I Players: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया के अपने टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों में शामिल किया है. मार्क वॉ को विश्वास है कि टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 45वें स्थान पर मौजूद जसप्रीत बुमराह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में अपना कमाल दिखाएंगे.
पीठ की पुरानी चोट के कारण सफेद बॉल सीरीज के दो मैच चूकने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए वॉ ने कहा,"वह सभी फॉर्मेट के लिए एक शानदार गेंदबाज हैं. टी 20 में उन्हें विकेट निकालने की कला आती है. वह शुरूआत के अलावा डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं."
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को भी अपने शीर्ष पांच में चुना. 1999 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे वॉ ने कहा, "दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरूआत करने के लिए एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज चाहिए और वह शाहीन अफरीदी हैं."
वॉ ने कहा, "अफरीदी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह टीम का मनोबल ऊंचा उठाते हैं. उनके पास गति और स्विंग दोनों है. मेरे लिए वह नंबर दो हैं."
वॉ ने जिन तीन अन्य खिलाड़ी चुने उनमें अफगानिस्तान के राशिद खान (टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर चार), इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 15) और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (बल्लेबाजी रैंकिंग में 29 और आलराउंडर में 6) शामिल हैं.
राशिद के बारे में वॉ ने कहा, "वह शायद दो या तीन विकेट प्राप्त करेगा और 20 रन देगा. वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. वह गेंद को फेंस के ऊपर से भी मार सकता है." वहीं उन्होंने जोस बटलर के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि वह शायद टी20 प्रारूप में विश्व क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज है. वह गेंद का एक क्लीन स्ट्राइकर है,"
यह भी पढ़ें-
Irani Cup: मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक की टीम में वापसी, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को भी मिला मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)