Donald Bradman: इंटरनेशनल करियर में छक्के कम और दोहरे शतक ज्यादा, जानिए सर डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड
Sir Donald Bradman: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमेन अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपने करियर में छक्कों से ज़्यादा दोहरे शतक लगाए हैं.
![Donald Bradman: इंटरनेशनल करियर में छक्के कम और दोहरे शतक ज्यादा, जानिए सर डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड Former Australian legend sir Donald Bradman have scored 12 double century in his international career but hit only 6 sixes in 80 innings Donald Bradman: इंटरनेशनल करियर में छक्के कम और दोहरे शतक ज्यादा, जानिए सर डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/6bb4f53a450cbbf88d27bab02b89051d1686619082093582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sir Donald Bradman Record: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमेन अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर थे. ब्रैडमेन ने अपने टेस्ट करियर में 99.94 की औसत से रन बनाए हैं. डॉन ब्रैडमैन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 29 शतक जड़े थे. इन शतकों में 12 दोहरे शतक भी शामिल हैं. वहीं उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 6 छक्के लगाए थे, यानी अंतर्राष्ट्रीय करियर में सर डॉन ब्रैडमेन ने छक्कों से ज़्यादा दोहरे शतक लगाए हैं.
कब-कब लगाए छक्के?
अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ 6 छक्के लगाने वाले डॉन ब्रैडमेन ने सिर्फ दो पारियों में ही छक्के लगाए हैं. एक बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उनके बल्ले से 5 छक्के निकले थे और दूसरी बार उन्होंने भारत के खिलाफ 1 छक्क लगाया था. इस तरह से उन्होंने करियर के कुल 6 छक्के लगाए. वहीं चौकों की बात की जाएगा तो डॉन ब्रैडमेन ने इटंरनेशनल करियर में कुल 681 चौके जड़े हैं.
ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर
सर डॉन ब्रैडमेन ने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 80 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 29 शतक के साथ 12 दोहरे शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 334 रनों का है.
फर्स्ट क्लास करियर में जड़े 117 शतक
अंतर्राष्ट्रीय करियर के अलावा डॉन ब्रैडमेन का फर्स्ट क्लास करियर भी बेहद ही शानदार रहा. उन्होंने कुल 234 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों की 338 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रैडमेन ने 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि फर्स्ट क्लास करियर में भी उन्होंने कोई छक्का नहीं लगाया. वहीं उन्होंने 117 शतक और 69 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 452* रनों का रहा है. ब्रैडमेन क्रिकेट के सबसे महान और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)