Brad Hogg On Hardik Pandya: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने खिताब अपने नाम किया. इस सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भारतीय टीम (Indian Team) में वापसी हुई. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बढ़िया प्रदर्शन किया. अब आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बड़ा बयान दिया है.


'हार्दिक पांड्या वर्ल्ड में इस समय सबसे अहम टी20 क्रिकेटर'


आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग (Brad Hogg) के मुताबिक, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड में इस समय सबसे अहम टी20 क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पिछले महीने में जिन खिलाड़ियों ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया है, वो वास्तव में दबाव वाली स्थितियों से प्यार करते हैं, वे हैं न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल और भारत के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya). यह भारतीय खिलाड़ी बैट और बॉल दोनों के साथ डिलीवर करना जानता है.


आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या होंगे भारतीय टीम के कप्तान


गौरतलब है कि भारतीय टीम (Indian Team) आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम के उपकप्तान होंगे. दरअसल, साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa) के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया था, लेकिन राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli के खराब फॉर्म के लिए रवि शास्त्री जिम्मेदार, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान


Sachin Tendulkar जैसे दिग्गज की श्रेणी में शामिल हुए सरफराज खान, रणजी क्रिकेट में 80 से ऊपर का एवरेज