Top-5 Batsman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क टेलर ने चुने पिछले 50 सालों के टॉप-5 खिलाड़ी, जानें किसे-किसे किया शामिल
Mark Taylor: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क टेलर ने पिछले 50 सालों के टॉप-5 बल्लेबाज़ों का चुनाव किया. टेलर ने अपनी इस लिस्ट में कोहली और स्मिथ को भी शामिल किया.
Mark Taylor Picked His Top-5 Batsman In Last Five Decades: क्रिकेट जगत में अब तक कई शानदार बल्लेबाज़ गुज़रे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मार्क टेलर ने पिछले 50 सालों के अपने टॉप-5 बल्लेबाज़ों का चुनाव किया है. टेलर ने पिछले पांच दशकों के टॉप-5 बल्लेबाज़ चुने हैं. मार्क टेलर ने अपनी इस लिस्ट भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाज़ विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी शामिल किया.
कोहली और स्मिथ मौजूदा वक़्त के शानदार बल्लेबाज़ों में शुमार हैं. कोहली क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं, जबकि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अलग ही ऊंचाइयां छू रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स, पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज़ के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रायन लारा को चुना. टेलर की इस लिस्ट में भारत के 2, वेस्टइंडीज़ के 2 और ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज़ शामिल रहा.
पिछले पांच दशकों में अपने मार्क टेलर ने चुने 5 बेस्ट बल्लेबाज़
- विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज़)
- सचिन तेंदुलकर (भारत)
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़)
- विराट कोहली (भारत)
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऐसा रहा सभी बल्लेबाज़ों का अंतर्राष्ट्रीय करियर
विव रिचर्ड्स: वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स ने अपने करियर में 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8540 और वनडे में 6721 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर: पूर्व भारतीय दिग्गद बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टेस्ट में उन्होंने 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं. इसके अलावा अपने इकलौते टी20 में सचिन ने 10 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
ब्रायन लारा: वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 11953 और वनडे में 10405 रन बनाए हैं.
विराट कोहली: कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 109 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में वे 8479, वनडे में 12898 और 4008 रन बना चुके हैं.
स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ अब तक 99 टेस्ट, 142 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में वे 9113, वनडे में 4939 और टी20 इंटरनेशनल में 1008 रन बनाए है.
ये भी पढे़ं...