Mike Hussey On Rituraj Gaikwad: आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं. महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार यह खिताब जीत चुकी है, लेकिन अब एमएस धोनी 41 साल के हो चुके हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 महेन्द्र सिंह धोनी के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को नए कप्तान की जरूरत होगी. बहरहाल, इस टीम के पूर्व खिलाड़ी माइक हसी ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
'ऋतुराज गायकवाड़ को बनाना चाहिए चेन्नई का कप्तान'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि चेन्नई सुपर किंग्स का प्लान क्या है, लेकिन मेरा मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम के मौजूदा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह काफी ठंडे मिजाज के इंसान हैं. वह खेल को अच्छी तरह से समझते हैं, इस वजह से वह कप्तानी के बेहतर विकल्प हो सकते हैं. दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ और महेन्द्र सिंह धोनी में काफी समानता है. इस वजह से ऋतुराज गायकवाड़ बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म जारी है. दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी के 4 मैचों में 552 रन बना चुके हैं. अब इस खिलाड़ी की निगाहें पाइनल मैच पर होंगी. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में महाराष्ट्र के सामने सौराष्ट्र की टीम होगी. महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच यह फाइनल मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा. गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी आईपीएल में भी कई शानदार पारियां खेली हैं. सीएसके को आगामी सीजन में अपने इस युवा खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: Shikhar Dhawan से सबा करीम को उम्मीद, बोले - 'बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे अच्छा प्रदर्शन'