Asia Cup 2023: तिलक वर्मा का चयन एक साहसिक फैसला, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान
Team India Asia Cup Squad: आगामी एशिया कप को लेकर घोषित की गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में 20 साल के युवा बाएं के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
Tom Moody On Tilak Varma Selection: एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में 20 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने अपने बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे सभी काफी प्रभावित हुए. इसी के बाद से तिलक को वनडे टीम में भी शामिल किए जाने की चर्चा तेज देखने को मिली. अब तिलक के चयन को लेकर पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने इसे एक साहसिक और स्मार्ट फैसला बताया है.
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान टीम का एलान किया, जिसमें उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे, आगामी एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगा. वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी.
तिलक वर्मा का टीम इंडिया में चयन को लेकर टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर दिए बयान में कहा कि मुझे लगता है कि यह काफी शानदार फैसला है. मैं इसे एक साहसिक और स्मार्ट फैसला बताना चाहूंगा. मैने पहले भी कहा था कि वह एक उभरता हुआ खिलाड़ी है. उसके पास प्रतिभा होने के उसे मैदान पर दिखाने का क्षमता भी है और वह लगातार इसे करता हुआ भी दिख रहा है.
स्पिन के खिलाफ तिलक काफी उपयोगी साबित हो सकते
टॉम मूडी ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने पहले भी इस बारे में बात की है कि ऊपरी क्रम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होने से टीम को कापी मजबूती मिलती है. वहीं यदि आपके पास नंबर 5 या 6 की पोजीशन पर भी एक बाएं हाथ का खिलाड़ी मौजूद है तो उससे जरूर मजबूती मिलेगी. भारतीय टीम के लिए यह अच्छा फैसला साबित होगा क्योंकि इससे स्पिन गेंदबाजों के सामने वह अधिक बेहतर दिखाई देंगे.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
रिजर्व प्लेयर - संजू सैमसन.
यह भी पढ़ें...