कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के अधिकतर देशों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. लॉकडाउन की वजह से क्रिकेट फैंस खेल के मैदान से दूर हैं, लेकिन उन्हें खिलाड़ियों के ऐसे राज जानने को मिल रहे हैं जिनके बारे में उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न को लेकर ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. क्लार्क का कहना है कि वार्न सिगरेट पीने की बुरी लत के शिकार थे.


माइकल क्लार्क ने यह भी कहा कि दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न और पूर्व कोच जॉन बुकानन के रिश्ते अच्छे नहीं थे और दोनों एक साथ रह नहीं सकते थे. क्लार्क ने कहा, "सच्चाई यह थी कि जॉन और वो साथ नहीं रह सकते थे. वार्न बुकानन की एक कोच के तौर पर इज्जत नहीं करते थे. वह कहते थे कि मुझे यह शख्स नहीं बता सकता कि मुझे क्या करना है."


उन्होंने कहा, "अगर वहां रिकी पोंटिंग होते को वार्न रास्ता निकाल लेते और पोंटिंग से मिलकर बात कह देते. यह सभी के सामने नहीं होता. उस स्तर तक वार्न बुकानन से काफी दूरी बना चुके थे." क्लार्क ने उस समय के ड्रेसिंग रूम दिनों को याद किया जब वह वार्न के साथ थे.


सिगरेट लेना नहीं भूलते थे वार्न


क्लार्क ने कहा कि तीन दिन के ट्रेनिंग कैम्प में खिलाड़ियों के लिए जो जरूरी सामान होता है उसके मुकाबले वार्न ने सिगरेट्स खरीदना बेहतर समझा. उन्होंने कहा, "वार्न को सिगरेट पीना पसंद है. उन्होंने साफ कह दिया था कि अगर उन्हें सिगरेट नहीं लाने दिया जाएगा तो वह नहीं आएंगे."


हाल ही में क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर एक बयान दिया था. हालांकि क्लार्क को आईपीएल पर दिए गए बयान की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने निशाने पर ले लिया था.


लक्ष्मण ने लगाई क्लार्क को फटकार, कहा- दोस्ती से नहीं मिलती आईपीएल में जगह