ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल को हुआ स्किन कैंसर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान इयान चैपल ने बताया है कि वह स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह एशेज सीरीज से पहले कमेंट्री के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बताया कि वह स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं. हालांकि 75 साल चैपल ने कहा है कि वे एशेज सीरीज से पहले कमेंट्री के लिए फिट हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिये 1964 से 1980 के बीच 75 टेस्ट खेल चुके चैपल ने पांच सप्ताह रेडिएशन थेरेपी कराई है.
उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा ,‘‘ जब आप 70 साल के हो जाते हैं तो वैसे ही कमजोर हो जाते हैं लेकिन पिछले कुछ साल से मैं इतना आदी हो चुका हूं .’’
फिलहाल उनकी पैथालाजी रिपोर्ट सही आई है और वह एक अगस्त से शुरू हो रहे पहले एशेज टेस्ट में कमेंट्री के लिये तत्पर हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ इस उम्र में आप सोचने लगते हैं कि अब अंत करीब है. मैने अपनी मां जेनी की मौत देखी तो मुझे लगा कि इसका सामना करना ही होगा. जब रिची बेनो और टोनी ग्रेग जब गए जो मुझे फिर लगा कि यह सबके साथ होना है. अब मैं बुरी से बुरी स्थिति का सामना करने के लिये तैयार हूं .’’
आपको बता दें कि चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट मैचों में 42.42 की औसत से 5345 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 26 अर्द्धशतक और 14 शतक शामिल है जबकि इनका सर्वाधिक स्कोर 196 रनों का है.
वहीं चैपल ने 16 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे क्रिकेट में चैपल ने 48.07 की औसत से 673 रन बनाए जिसमें आठ अर्द्धशतक शामिल है. वनडे में चैपल का सार्वधिक स्कोर 86 रनों का है.
टेस्ट और वनडे के अलावा चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 262 फर्स्ट क्लास मैच में 19680 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में चैपल ने 96 अर्द्धशतक और 59 शतक लगा चुके हैं. वहीं 37 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 1277 रन दर्ज है.