(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हैडन होंगे पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच, ऐसा रहा है करियर
ब्रैड हैडन (Brad Haddin) आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के असिस्टेंट कोच होंगे. वह टीम के हेड कोच ट्रेवर वेलिस (Trevor Bayliss) के साथ काम करेंगे.
Punjab Kings, Brad Haddin: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडन (Brad Haddin) आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के असिस्टेंट कोच होंगे. दरअसल, इस वक्त ट्रेवर वेलिस (Trevor Bayliss) पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं. ब्रैड हैडन पंजाब किंग्स के हेड कोच ट्रेवर वेलिस के साथ काम करेंगे. ट्रेवर वेलिस और ब्रेड हैडन इससे पहले आईपीएल (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए साथ काम कर चुके हैं. अब प्रीति जिंटा की टीम ने इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर पर भरोसा दिखाया है.
ऐसा रहा है ब्रैड हैडिन का करियर
वहीं, ब्रैड हैडिन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया ने 66 टेस्ट मैचों के अलावा 126 वनडे मैच और 34 T20 मैच खेले हैं. ब्रैड हैडिन ने 66 टेस्ट मैचों में 3266 रन बनाए. इस दौरान ब्रैड हैडिन का एवरेज 32.99 जबकि बेस्ट स्कोर 169 रन रहा है. इसके अलावा 126 वनडे मैचों में ब्रैड हैडिन के नाम 3706 रन दर्ज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 31.53 की एवरेज और 84.21 के स्ट्राइक रेट से बनाए. वनडे क्रिकेट में ब्रैड हैडिन का बेस्ट स्कोर 110 रन है.
ब्रैड हैडिन ने खेले हैं 34 T20 मैच
ब्रैड हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 T20 मैच खेले हैं. ब्रैड हैडन ने T20 मैचों में 402 रन बनाए. इस दौरान ब्रैड हैडन का एवरेज 17.48 जबकि स्ट्राइक रेट 114.53 रहा है. वहीं, T20 फॉर्मेट में ब्रैड हैडन का बेस्ट स्कोर 47 रन है. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि ब्रैड हैडन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 अर्धशतक दर्ज हैं. बहरहाल, अब आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने ब्रैड हैडन को असिस्टेंट कोच बनाया है. अब देखना होगा कि असिस्टेंट कोच के तौर पर इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें-