(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: केएल राहुल के फॉर्म पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- अगर आप परफॉर्म नहीं करोगे तो फिर...
Sourav Ganguly: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने केएल राहुल के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है.
Sourav Ganguly On KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने केएल राहुल के खराब फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों पर काफी दबाव है. टीम मैनेजमेंट को लगता है कि केएल राहुल टीम के लिए अहम खिलाड़ी है, इस वजह से लगातार मौके मिल रहे हैं.
केएल राहुल के खराब फॉर्म पर सौरव गांगुली ने क्या कहा?
सौरव गांगुली ने कहा कि अगर आप फ्लॉप होते हैं तो निश्चित तौर पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है, लेकिन मुझे केएल राहुल की काबिलियत पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि केएल राहुल को मौके मिलेंगे, यह बल्लेबाज जरूर अपनी फॉर्म हासिल करने में कामयाब रहेगा. वहीं, जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि केएल राहुल के साथ टेक्निकल प्रॉब्लम है या मेंटल... इस सवाल पर दादा ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केएल राहुल के साथ दोनों परेशानी है. अगर हालिया दिनों को देखें तो वह तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों पर आउट हो रहे हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल पर क्या कहा?
पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि भारतीय पिचों पर खेलना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि जब आप ऐसी विकेट पर खेलते हैं, तो गेंद में स्पिन के अलावा उछाल भी होती है. इस असमान उछाल के कारण खेलना आसान नहीं होता है. खसाकर, जब आप खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो आपके लिए हालात काफी मुश्किल हो जाते हैं. इसके अलावा दादा ने युवा शुभमन गिल पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि फिलहाल शुभमन गिल को इंतजार करना चाहिए. इंतजार करने में कोई बुराई नही है. मुझे लगता है कि शुभमन गिल को काफी मौके मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-