ODI World Cup 2023: साल 2023 के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है. सभी को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ साल 2011 की तरह ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब होगी. इसको लेकर अभी तक टीम के संयोजन पर बात होना शुरू हो गई है जिसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी क्या प्लेइंग इलेवन में एकसाथ दिखेगी यह बड़ा सवाल है.


इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मुख्य चयनकर्ता रहे सुनील जोशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप की टीम में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहेंगे.


सुनील जोशी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप भले ही अभी से 7 या 8 महीने दूर है लेकिन मैं 15 सदस्यीय टीम में कुलदीप को पहली पसंद के तौर पर टीम में चुनूंगा सिर्फ उन्हें अपनी गेंदबाजी में लगातार निरंतरता बनाए रखनी होगी.


रवि बिश्नोई और सुंदर मैच विनर खिलाड़ी हैं – जोशी


जोशी ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं 15 सदस्यीय टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर रवींद्र जडेजा को शामिल करूंगा और यदि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उनके बैकअप के तौर पर मैं अक्षर को शामिल करना चाहूंगा.


वहीं चहल की जगह पर वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई अधिक प्रभावशाली साबित हो सकते हैं. रवि बिश्नोई का गेंदबाजी एक्शन भी काफी तेज है और वह निरंतरता के साथ गेंद फेंकते हैं. वर्ल्ड कप भले ही भारत में हो रहा है लेकिन हर मैदान में आपको अलग-अलग हालात का सामना करना पड़ेगा ऐसे में कुलदीप यादव को अपनी गेंदबाजी में उसी अनुसार बदलाव करने होंगे.


बता दें एक समय भारतीय लिमिटेड ओवर्स टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी टीम के लिए मैच विनर साबित होती थी लेकिन कुलदीप का फॉर्म खराब होने के बाद से टीम से उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा था. वहीं अब चहल का पिछले काफी समय उस तरह का फॉर्म नहीं दिख रहा जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं.


 


ये भी पढ़े...


Ranji Trophy: 9 नंबर पर बैटिंग करने आया यह गेंदबाज, बल्ले से मचाया ऐसा धमाल कि टूटा 31 साल पुराना रिकॉर्ड