नई दिल्ली/सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 6 मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत लिया है. आज भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे युजवेन्द्र चहल, जिन्होंने मेज़बान टीम के 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुंचाया और टीम इंडिया की जीत की मियाद रखी.


साथ ही आज के मैच से एक बहुत बड़ा विलेन भी उबर कर सामने आया. वो विलेन और कोई नहीं बल्कि आईसीसी का एक नियम रहा जिसने वर्ल्ड क्रिकेट और उसके फैंस को कई बातें सोचने पर मजबूर कर दिया.


आईसीसी के नियम की वजह से आज जब भारत जीत से 2 रन दूर था, तब मुकाबला लंच ब्रेक के लिए रोक दिया गया और फिर 40 मिनट के लंबे इतंज़ार के बाद मैच की औपचारिकता पूरी की गई और टीम इंडिया को जीत मिली.


मैदान पर अंपायर्स के द्वारा मैच रोके जाने के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज इस फैसले और नियम पर सवाल उठाते नज़र आए, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी एबीपी न्यूज़ और वाह क्रिकेट से खास बातचीत करते हुए इस फैसले पर सवालिया निशाल खड़े किए.


कपिल ने कहा, 'आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ(इतना कम मार्जिन के लिए मैच रोका गया हो), लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसी चीज़ें आने वाले समय में बदलें. हमें इससे काफी हैरानी हुई.'


इस फैसले पर अपनी हैरानी जाहिर करते हुए कपिल ने इस फैसले के लिए अंपायर्स से ज्यादा मैच रेफरी को दोषी माना. जिन्होंने इसमें बीच बचाव नहीं किया और मुकाबला 40 मिनटों के लिए रोकना पड़ा.


इसके साथ ही कपिल ने कहा, 'क्रिकेट को ऐसे लेवल पर लेकर जाएं जिससे लोगों को इस खेल के साथ जोड़ा जा सके, लोगों का टाइम वेस्ट करने से कोई फायदा नहीं है. आज इस फैसले ने दुनिया के 40 मिनट रोके, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इन चीज़ों से लोग क्रिकेट से दूर होते हैं.'


साथ ही कपिल ने कहा, 'सारे नियम कॉमन सेंस को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, इसलिए ऐसा कोई नियम नहीं हो सकता जो कॉमन सेंस के आड़े आए. आईसीसी को ऐसे नियमों में बदलाव करने चाहिए.'


कपिल के अलावा पूर्व सलेक्टर संदीप पाटिल ने भी एबीपी से खास बातचीत में कहा, 'अगर फाफ डू प्लेसी मेज़बान होते तो वो भी मैच रोकने से मना कर देते.' साथ ही उन्होंने कहा, 'अब मैच हो चुका है और शायद इस पर आईसीसी अब विचार करेगा.'


साथ दी संदीप ने इस घटना को गली क्रिकेट से जोड़ते हुए कहा, 'आज के अंपायर्स के इस फैसले के बाद ऐसा लगा जब गली क्रिकेट में कोई हारता है तो कहते है कि मां बुला रही है और फिर वो चला जाता है.' 


देखें वीडियो: