Michael Clarke On Australian Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन देख पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम की गलतियां गिनवाईं. क्लार्क ने इसमें टीम के अभ्यास मैच न खेलने को भी शामिल किया. इसके अलावा उन्होंने पहले मैच की प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल खड़े किए. 


क्लार्स ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बात करते हुए कहा, “जो हो रहा है उसे देखकर मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं, क्योंकि हमने अभ्यास मैच नहीं खेला. ये हमारी बड़ी, बहुत बड़ी गलती थी. वहां परिस्तिथियों को समझने के लिए कम से कम एक मैच तो होना ही चाहिए था.”


पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन पर किया सवाल


उन्होंने पहले टेस्ट मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड को न खिलाना ऑस्ट्रेलिया की बड़ी गलती थी. ट्रेविस हेड ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रनों का स्कोर बनाया, जबकि पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई थी. क्लार्क ने कहा, “पहले टेस्ट में सिलेक्शन बड़ी गलती थी. हमने पहले टेस्ट में काफी स्वीप शॉट देखे थे. पारी की शुरुआत स्वीप के साथ करने के लिए सही वक़्त नहीं होता है.”


भारत से सीखो बैटिंग 


क्लार्क ने बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी कैसे की जाती है, ऑस्ट्रेलिया को यह भारत से सीखना चाहिए था. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि इंडिया को बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देख रहे हैं. माना ये लोग परिस्थिति को इतनी अच्छी तरह से नहीं जानते हैं और वो इसी के अनुसार खेल रहे हैं. जब वो इतना अच्छा खेल रहे हैं तो हम कुछ अलग करने की कोशिश क्यों करेंगे? अगर हम 200 रन बनाते तो मैच जीत सकते थे. हमने 60 रन पर एक विकेट खोया था.”


क्लार्क ने फील्डिंग पोज़ीशन पर भी उठाए सवाल.


माइकल क्लार्क ने इस बारे में कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि हमारी रणनीति के साथ क्या हुआ. हमारे पास सिर्फ 100 रन थे. एक वक़्त पर कमिंस के पास बाउंड्री पर चार खिलाड़ी थे. टेस्ट मैच में ढाई दिन बाकी थे. आप या तो भारत को सौ से कम पर आउट कर रहे हैं या आप हार रहे हैं.”


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, यह स्टार ऑलराउंडर होगा IPL से बाहर; जानें कारण