Nepal Cricket Association, Sandeep Lamichhane: नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. दरअसल, काठमांडू की जिला अदालत ने पूर्व कप्तान को अंतिम फैसला आने तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले बीते 6 नवंबर को संदीप लामिछाने को गिरफ्तार किया गया था. नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर नाबालिग से रेप का आरोप है.


नाबालिग लड़की से रेप का है आरोप


गौरतलब है कि सितंबर माह में नाबालिग लड़की ने संदीप लामिछाने के खिलाफ रेप की शिकायत की थी. नाबालिग लड़की की उम्र तकरीबन 17 साल है. नाबालिग लड़की के शिकायत दर्ज करने के बाद एक अदालत ने वारंट जारी किया था, लेकिन उस वह नेपाल नहीं लौटे. दरअसल, उस वक्त संदीप लामिछाने विदेश में लीग क्रिकेट में खेल रहे थे. जिसके बाद नेपाल पुलिस ने संदीप लामिछाने की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली.


12 साल की हो सकती है सजा


इंटरपोल ने संदीप लामिछाने के खिलाफ डिफ्यूजन नोटिस जारी किया था. हालांकि, इसके बाद वह अपने वतन नेपाल लौट गए. बहरहाल, नेपाल क्रिकेट संघ ने बीते 8 सितंबर को आदेश जारी कर संदीप लामिछाने को निलंबित कर दिया था. वहीं, सरकारी वकील ने संदीप लामिछाने के खिलाफ 12 साल की सजा की मांग की है, लेकिन संदीप लामिछाने लगातार इस आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा और जल्द क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा. बता दें कि संदीप इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. वे दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे. 


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने की विलियमसन की तारीफ, बोले - '3 नंबर पर अच्छा खेलते हैं कप्तान'


PAKW vs IREW: पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर सिदरा अमीन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, जावेरिया खान को पीछे छोड़ा