नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद को पीछे छोड़कर अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. स्मिथ 27 जून से कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी20 में एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.


केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए बॉल टेम्पिरंग विवाद के बाद 12 महीने के लंबे बैन को झेल रहे स्मिथ एक बार फिर से मैदान पर उतरकर ये बताने की कोशिश करेंगे कि वो अब भी क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.


लेकिन इस टी20 टूर्नामेंट से ठीक पहले स्मिथ को न्यूयॉर्क के एक पब में अकेले बठकर बिअर पीते देखा गया. उनका पास बैठे एक अजनबी ने स्मिथ को इस पब में स्पॉट करने के बाद वीडियो को शूट किया. जिसे बाद में ऑस्ट्रेलिया के अखबार हेराल्ड सन ने अपने पेज पर जगह भी दी. 


खबरों के मुताबिक, स्मिथ कुछ समय पहले ही यहां आ गए थे क्योंकि वो अपने लिए एक नए घर की तलाश कर रहे हैं. वो न्यूयॉर्क के वेस्ट विलेज नेबरहुड में एक घर खोज रहे हैं. जहां पर और भी कई सेलीब्रिटीज़ रहते हैं.


हेराल्ड सन की खबर के मुताबिक जिस शख्स ने स्मिथ को पब में देखा वो उन्हें अकेले देखकर काफी हैरान था कि 'वर्ल्ड क्रिकेट का इतना बड़ा क्रिकेटर न्यूयॉर्क के एक पब में अकेले बैठा है.'