बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ,डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट के बैन के बाद से क्रिकेट जगत में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. तीनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद देश और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स से माफी मांगी है. इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बड़ा हमला बोला है.


ऑर्थर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को बेदह अशिष्ट और अभिमानी करार दिया.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के आर्थर ऑस्ट्रेलिया के पहले विदेशी कोच थे. उन्हें 2013 में एशेज शुरू होने से पहले बर्खास्त कर डेरेन लीमैन ( मौजूदा कोच) को कोच बनाया गया था. आर्थर इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑर्थर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को‘ अशिष्ट और अभिमानी’ बताया. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों और बोर्ड पर खेल संस्कृति को बिगाड़ने का आरोप लगाया.  

पाकिस्तान के मौजूदा कोच आर्थर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बॉल टेम्परिंग में फंसने के बाद प्लेयर्सवॉयस पर अपनी बात लिखी. अपने कॉलम में उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक गलतियों और बुरे व्यवहार को मौजूदा प्रकरण से जोड़ते हुए लिखा,‘‘खिलाड़ियों की पीढ़ी में बदलाव हुए, स्वतंत्र समीक्षा हुई, बुरे व्यवहार संबंधी कई बार आरोप लगे लेकिन इन सबके बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और राष्ट्रीय टीम ने खेल की संस्कृति में सुधार की कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखायी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को देख कर काफी निराश हूं. उनका व्यवहार अशिष्ट और अभिमानी है.’’ तीन खिलाड़ियों के बैन को उन्होंने बदलाव का संकेत माना है और कहा कि संभव है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इससे कुछ सीखे.